हिमालय प्रहरी

काशीपुर : रजिस्ट्री दफ्तर में खतौनी में छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेज से करवा दी रजिस्ट्री, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम को दिए जांच के आदेश

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, हल्द्वानी।कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान काशीपुर के रजिस्ट्री दफ्तर में खतौनी में छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेज से रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया। मामले को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी को प्रकरण की जांच कराने के आदेश दिए। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत जनसुनवाई के दौरान खतौनी में कंप्यूटर से संपादित कर फर्जी ढंग से जमीन की रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया। बताया गया कि उपनिबंधक कार्यालय, काशीपुर से हाल ही में खतौनी में एडिटिंग कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए और जमीन की रजिस्ट्री कराई गई है। मामले में आयुक्त ने सहायक महानिरीक्षक निबंधक, रुद्रपुर को निर्देशित किया कि प्रत्येक निबंधन कार्यालय का रोस्टरवार निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। आयुक्त ने जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर से फोन पर वार्ता कर प्रकरण की जांच कराने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

Exit mobile version