हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड आपदा: धराली में मलबे में दबे शवों को ढूंढना हुआ नामुमकिन, 42 लोग अभी भी लापता

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी: धराली में भीषण आपदा को एक सप्ताह पूरा हो चुका है, लेकिन मलबे के नीचे से शवों को निकालने का काम बेहद मुश्किल हो गया है। सेना और एसडीआरएफ की टीमें तमाम प्रयासों के बावजूद शवों को ढूंढ नहीं पा रही हैं। आज जिला प्रशासन ने 42 लोगों के गुमशुदा होने की आधिकारिक सूची जारी की है, जिसके आने वाले दिनों में और बढ़ने की संभावना है।


 

बचाव कार्य में आ रही चुनौतियाँ

 

धराली बाजार लाखों टन मलबे के नीचे दब चुका है, जिसकी गहराई 25 से 40 फीट तक है। इस मलबे के नीचे से शवों को निकालने में कई तरह की मुश्किलें आ रही हैं:

  • दलदली जमीन: आपदाग्रस्त क्षेत्र की जमीन दलदली है, जिसके कारण भारी पोकलैंड और जेसीबी मशीनें वहां तक नहीं पहुँच पा रही हैं।
  • विशाल बोल्डर: मलबे में बड़े-बड़े पत्थर (बोल्डर) हैं, जिन्हें फावड़े या बेलचे से निकालना संभव नहीं है।
  • स्निफर डॉग्स के संकेत: प्रशिक्षित स्निफर डॉग्स ने 10 से अधिक जगहों पर शवों के होने की तरफ इशारा किया है, लेकिन इन जगहों पर खुदाई करने के बाद भी कोई शव नहीं मिल पा रहा है।

इन चुनौतियों के कारण, बचाव कार्य अब तक पूरे हुए राहत कार्यों से भी अधिक कठिन साबित हो रहा है।

Exit mobile version