देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है. प्रदेश के सभी जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिससे तापमान में खासी गिरावट आ गई है. वहीं देहरादून मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ ही गरज और चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. वहीं झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के नैनीताल, पौड़ी, चंपावत, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.
तेज झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. जबकि प्रदेश के मैदानी जिलों में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. तेज झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश गरज और चमक के साथ हो सकती है. झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान 33°C के लगभग रहने की संभावना है.
प्रदेश के हिल स्टेशनों में बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. तमाम हिल स्टेशन सैलानियों के पैक हैं और सैलानी खुशनुमा मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. इसी के इतर बारिश स्थानीय लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. बारिश से कई नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं और संपर्क मार्गों पर पहाड़ी से मलबा-पत्थर गिर रहे हैं.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें