हिमालय प्रहरी

ओखलकांडा में महिला आत्मनिर्भरता: ‘बाजयल’ दुग्ध समिति का शुभारंभ, सपनों को मिली नई उड़ान

खबर शेयर करें -

लालकुआँ: नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में दूरस्थ विकासखंड ओखलकांडा के ग्राम सभा सुरंग में महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति ‘बाजयल’ का भव्य शुभारंभ किया गया। इस समिति के गठन से सुरंग की पहाड़ियों में रहने वाली महिलाओं में उत्साह, आत्मनिर्भरता और आर्थिक उत्थान की नई किरण जागी है।


🌟 नई उम्मीद की दस्तक

 

  • उद्देश्य: समिति के गठन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से दुग्ध उत्पादन को संगठित करना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

  • ग्रामीणों का स्वागत: उद्घाटन अवसर पर ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं ने अध्यक्ष मुकेश बोरा का मालाओं और पुष्पगुच्छों से भावनात्मक स्वागत किया और उनके नेतृत्व की सराहना की।

  • विश्वास: स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि समिति बनने से गाँव के विकास को नई दिशा मिलेगी और दुग्ध संग्रहण, विपणन एवं गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

📈 महिलाओं को सशक्तिकरण का मार्ग

 

वक्ताओं ने कहा कि समिति बनने से दुग्ध उत्पादन क्षेत्र में पारदर्शिता बढ़ेगी, महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिलेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर विकसित होंगे।

अध्यक्ष मुकेश बोरा ने अपने संबोधन में कहा:

“महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से दुग्ध सहकारिता और अधिक सशक्त होगी। हमारी कोशिश है कि पर्वतीय क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाए ताकि यहाँ की महिलाएं आर्थिक रूप से और अधिक मजबूत बन सकें। समिति ‘बाजयल’ महिलाओं के आत्मसम्मान और प्रगति का प्रतीक बनेगी।

इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुरंग पुष्पा बोरा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेश खनवाल, वन पंचायत सरपंच जया बोरा, पर्वतीय क्षेत्र प्रभारी कृपाल सिंह, और पशु चिकित्सक डॉ. धीरज सोनल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।

Exit mobile version