हिमालय प्रहरी

लालकुआं नगर पंचायत में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

खबर शेयर करें -

लालकुआं: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत लालकुआं में चेयरमैन सुरेंद्र सिंह लोटनी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर नगर पंचायत के सभी वार्डों के सभासद, कर्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

स्वच्छता और विकास पर जोर

चेयरमैन सुरेंद्र सिंह लोटनी ने सभी देशवासियों और नगरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में अपना योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से ही यह अभियान सफल हो पाएगा। वहीं, अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह ने भी नगरवासियों से लालकुआं को एक आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिए विकास कार्यों में सहयोग करने का आह्वान किया।

देशभक्ति कार्यक्रम और सम्मान समारोह

इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नगर पंचायत ने बच्चों को उनकी प्रस्तुति के लिए सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभासद धन सिंह बिष्ट, भुवन पाण्डे, दीपा हेमंत पाण्डे सहित नगर पंचायत का पूरा स्टाफ और पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version