हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी: बाजार में ज्वैलरी कारीगर का संदिग्ध अवस्था मे शव मिलने से फैली सनसनी

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,हल्द्वानी। नगर के रामलीला मैदान के पास गुरुद्वारे के पीछे स्थित जगन्नाथ गली में शुक्रवार सुबह एक ज्वैलरी कारीगर का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी सुभाष के रूप में हुई है, जो लंबे समय से हल्द्वानी की विभिन्न ज्वैलरी शॉप्स में आभूषण बनाने का कार्य करता था।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

अचानक हुई इस घटना से कारोबारी वर्ग और कारीगरों में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

 

Exit mobile version