रामनगर: नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के पवलगढ़ इलाके में एक पर्यटक की झरने में नहाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा कि पर्यटक अपने दो दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. साथ ही पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली निवासी विनय कक्कड़ (उम्र 46 वर्ष) अपने दो दोस्तों के साथ घूमने आया हुआ था. वो कालाढूंगी क्षेत्र के पवलगढ़ गांव स्थित एक रिसोर्ट में रुके हुए थे. रविवार की शाम तीनों जंगल के अंदर एक झरने पर नहाने गए. बताया जा रहा है कि नहाने के बाद जब तीनों वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में सीढ़ियां चढ़ते समय अचानक विनय का पैर फिसल गया. जिससे वो नीचे गिर गया. जिसकी वजह से उसके सिर पर गंभीर चोटें आई.
अस्पताल भी ले गए दोस्त: मौके पर उसके साथ मौजूद दोस्त गौरव छाबड़ा ने बताया कि हादसे के बाद वो तत्काल विनय को लेकर रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया. गौरव ने बताया कि वो तीनों शुक्रवार सुबह ही दिल्ली से घूमने के लिए रामनगर आए थे. घटना के दिन ही उन्होंने झरने में नहाने का प्लान बनाया था.
पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी. परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. विनय के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है. ताकि, ये स्पष्ट हो सके कि हादसा कैसे हुआ? – अरुण कुमार सैनी, रामनगर थाना प्रभारी
परिजनों ने कही ये बात: उधर, घटना के बाद मृतक के परिजन भी दिल्ली से रामनगर पहुंचे. उनके आने के बाद शव की पहचान कर उसे अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया. परिजनों का कहना है कि विनय कक्कड़ एक सामान्य और शांत स्वभाव का व्यक्ति था. इस तरह की दुर्घटना चौंकाने वाली है.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें