हिमालय प्रहरी

काशीपुर: श्रम प्रवर्तन विभाग की टीम ने कई प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर दो बाल श्रमिकों को किया रेस्क्यू,आरोपी दुकान स्वामी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस को सौपी तहरीर

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर । काशीपुर में चलाए गए बाल एवं किशोर श्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत श्रम प्रवर्तन विभाग की टीम ने कई प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर दो बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया। इस दौरान टीम ने आरोपी दुकान स्वामी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर भी दी है। वही अचानक की गई छापेमारी के दौरान कई दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ था।

 

श्रम प्रवर्तन विभाग की टीम ने बाल एवं किशोर श्रम उन्मूलन अभियान के तहत शहर के कई प्रतिष्ठानों ,होटल और ढाबों की छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उन्होंने दो बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया। टीम ने कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया।  श्रम परिवर्तन अधिकारी विपिन कुमार के नेतृत्व में चाइल्ड हेल्पलाइन व एनजीओ आईसीडी की टीम ने महेशपुरा पुलिया के पास दुकान में दो बच्चों का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू बच्चों को जिला बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। जहां काउंसलिंग के बाद उन्हें घर भेज दिया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि आरोपी दुकान स्वामी के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि बाल व किशोर श्रम प्रतिषेध व विनियमन अधिनियम के तहत किसी भी घर दुकान, प्रतिष्ठान, कल कारखानों में 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर से कार्य में नियोजित करना कानूनन दंडनीय अपराध है उन्होंने कहा कि काशीपुर में चलाया गया बाल एवं किशोर श्रम उन्मूलन अभियान आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जिन प्रतिष्ठानों से बाल श्रमिक कार्य करते हुए पाए गए हैं उनके खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप दी है अब आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी।

Exit mobile version