हिमालय प्रहरी

खटीमा चाकूबाजी मामला: तुषार शर्मा की हत्या के बाद हंगामा, आरोपित हाशिम एनकाउंटर में गिरफ्तार ओर फिर बुलडोजर एक्शन..

खबर शेयर करें -

खटीमा (उत्तराखंड): उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में शुक्रवार (12 दिसंबर 2025) देर रात पुरानी रंजिश में हिंदू युवक तुषार शर्मा (24) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या का मुख्य आरोपित हाशिम बताया गया है। इस निर्मम हत्या के बाद इलाके का माहौल बिगड़ गया और रविवार (14 दिसंबर 2025) को खटीमा में BNS की धारा 163 (संभवतः CrPC की धारा 144) लागू करनी पड़ी। पुलिस ने मुख्य आरोपित हाशिम को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पैर में गोली लगी है।


🩸 हत्या और घटनाक्रम

  • मृतक: तुषार शर्मा (24), ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत, दो साल पहले हुई थी शादी।

  • घटना: शुक्रवार (12 दिसंबर 2025) रात लगभग 9:30 बजे रोडवेज बस अड्डे के पास चाय की दुकान पर तुषार, सलमान और अभय खड़े थे। तभी गोटिया इस्लामनगर से आए हाशिम और उसके 5 साथियों से उनकी कहासुनी हो गई।

  • हमला: दोनों गुटों में मारपीट हुई, जिसके बाद हमलावरों ने तुषार पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए।

  • परिणाम: तुषार शर्मा को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। हमले में सलमान और अभय भी गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।

  • पुरानी रंजिश: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों गुटों में पुरानी रंजिश चल रही थी।

  • दावा: स्थानीय लोगों ने दावा किया कि यह हत्या हिंदू पहचान के चलते की गई है, और हमलावर के शब्द थे: “ये हिंदू है। इसको मारो चाकू।”

📢 परिवार की मांग और प्रदर्शन

  • पत्नी की मांग: मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि तुषार के हाथ पीछे बाँधकर चाकू घोंपा गया। उन्होंने सरकार से मुआवजा, नौकरी और आरोपितों को फाँसी की सजा देने की माँग की है।

  • जन आक्रोश और प्रदर्शन: शनिवार (13 दिसंबर 2025) को गुस्साए स्थानीय लोगों (विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित) ने जुलूस निकाला और आरोपितों की गिरफ्तारी की माँग की।

  • व्यापार बंद: हत्या के विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं।

  • तोड़फोड़: गुस्साए लोगों ने घटनास्थल के पास स्थित आरोपित हाशिम के अब्बा की चाय की दुकान को आग के हवाले कर दिया और आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ भी की।

  • कोतवाली घेराव: लोगों ने खटीमा कोतवाली का घेराव किया, और पुलिस तथा प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

🚔 पुलिस की सख्त कार्रवाई

  • धारा 163 लागू: माहौल बिगड़ने के बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया और मुख्य चौक के 200 मीटर के दायरे में BNS की धारा 163 (संभवतः CrPC की धारा 144) लागू की गई। पुलिस ने जामा मस्जिद के सामने इकट्ठा हो रहे लोगों पर लाठीचार्ज भी किया।

  • एनकाउंटर और गिरफ्तारी: पुलिस को हाशिम के भागने की सूचना मिली, जिसके बाद घेराबंदी की गई। हाशिम ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। घायल हाशिम को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल की तस्वीरों में हाशिम माफी मांगता नजर आ रहा है।

  • अन्य आरोपित: खटीमा एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दो अन्य आरोपितों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

  • बुलडोजर कार्रवाई: शनिवार (13 दिसंबर 2025) को खटीमा प्रशासन ने आरोपित हाशिम के अब्बा की चाय की दुकान पर बुलडोजर कार्रवाई की। उपजिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई लोक निर्माण विभाग की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का हिस्सा थी, क्योंकि यहाँ अराजक तत्वों के जमावड़े की शिकायतें आती रहती थीं।

Exit mobile version