हिमालय प्रहरी

लालकुआं: ज्वेलर्स ने 22 कैरेट बताकर बेचा 19 कैरेट सोना, ग्राहकों का दुकान पर हंगामा; आरोपी हिरासत में

खबर शेयर करें -

लालकुआं: बिंदुखत्ता के काररोड क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से खरीदे गए सोने की गुणवत्ता कम निकलने पर ग्राहकों ने दुकान पर जमकर हंगामा किया। नाराज ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को मौके पर बुलाया और ज्वेलर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


 

घटना का विवरण

 

  • लापरवाही: पीड़ित ग्रामीण ने गोवर्धन पूजा के दिन खरीदे गए आभूषणों की जाँच कराई। जाँच रिपोर्ट में सामने आया कि जिस सोने को दुकान स्वामी ने 22 कैरेट का बताकर बेचा था, उसमें मात्र 19 कैरेट असली सोना पाया गया।
  • हंगामा: गुणवत्ता कम निकलने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण के हाथ-पाँव फूल गए। वह आनन-फानन में अन्य ग्रामीणों को लेकर काररोड बाजार स्थित “पहाड़ी वर्मा” नाम से संचालित ज्वेलर्स की दुकान पर पहुँच गया और हंगामा शुरू कर दिया।
  • असर: इस घटना का खुलासा होने के बाद उक्त दुकान से सामान खरीदने वाले अन्य ग्रामीणों में भी हड़कंप मच गया है।

 

पुलिस कार्रवाई

 

  • हिरासत: सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और दुकान स्वामी को हिरासत में ले लिया
  • प्रभारी निरीक्षक का बयान: लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस को अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन मामले की जाँच कराई जाएगी।
  • अपील: प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि जेवर खरीदते समय प्रमाणित बिल और जाँच सर्टिफिकेट अवश्य लें, ताकि किसी भी ठगी से बचा जा सके।
Exit mobile version