हिमालय प्रहरी

लालकुआं पुलिस को मिली सफलता, युवती की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने वाला युवक हरियाणा से गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

लालकुआं: इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर एक युवती को ब्लैकमेल करने वाले फरार युवक को लालकुआं पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा पीड़िता की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो अपलोड की जा रही थीं। साथ ही फोटो और वीडियो हटाने के एवज में पीड़िता से निजी फोटो व वीडियो की मांग कर उसे लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था।
पीड़िता की ओर से 29 जुलाई 2025 को कोतवाली लालकुआं में तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी सत्यम कुमार गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता, निवासी दमदाहा, जिला पूर्णिया (बिहार) के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। तहरीर में पीड़िता ने बताया कि आरोपी न केवल उसकी आपत्तिजनक सामग्री वायरल कर रहा था, बल्कि उसके भाई व पिता को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।
कोतवाली प्रभारी ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उसे झज्जर हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज शंकर नयाल एवं कांस्टेबल गुरमेज सिंह शामिल रहे।

Exit mobile version