हिमालय प्रहरी

लालकुआ:अब राहगिरो की प्यास बुझाई जाएगी मटके के ठंडे ठंडे पानी से,चेयरमैन लोटनी ने लाल कुआं के प्रत्येक नाके चौराहे पर लगाए पानी के मटके

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,लाल कुआं। चिलचिलाती धूप में पड़ रही गर्मी से निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत लाल कुआं द्वारा अब राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए हर नाके चौराहे पर पानी के मटके लगाए जा रहे है। उक्त जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार लॉटनी ने बताया कि पूर्व में नगर पंचायत द्वारा शहर में पानी के वाटर कूलर लगाए गए थे परंतु उक्त वाटर कूलर उचित रखरखाव एवं साफ सफाई करवाना संभव नहीं हो पा रहा था और कम खर्चे में ही राहगिरो को पानी पिलाने के लिए नगर के प्रत्येक नाके चौराहे पर पानी के मटके लगाए जाने ने अब राहगीरों को साफ व स्वच्छ मटके का ठंडा ठंडा पानी 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। उन्होंने लाल कुआं की जनता से शहर के विकास के लिए सुझाव एवं प्रस्ताव के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि नगर के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Exit mobile version