हिमालय प्रहरी

लालकुआं : पुलिस के हत्थे चढ़े दो स्मैक तस्कर, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

लालकुआं कोतवाली पुलिस के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की टीम वाहनों की जांच करने के लिए सुभाष नगर स्थित पुराने पुलिस चैक पोस्ट पर पहुंची।

जहां एक मोटरसाइकिल संख्या UK06BE 1643- पर एक युवक जिसके पीछे अन्य एक युवक बैठा आता हुआ दिखाई दिया लेकिन पुलिस की गाड़ी को देखकर वह वापस बाइक घुमाकर भागने लगा जिसे पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मोहित रस्तोगी पुत्र हरीश कुमार रस्तोगी निवासी रम्पुरा वार्ड नंबर 23 कोतवाली रूद्रपुर जिला ऊधम सिह नगर तथा पकडे गये दूसरे अन्य युवक ने अपना नाम बन्शु पाल पुत्र प्रेमपाल निवासी वार्ड नंबर एक थाना ट्रजिट कैंप जिला ऊधम सिंह नगर का बताया वही बातचीत के बाद पुलिस को आरोपियों पर शक हुआ तो उन्होंने दोनों की तलाशी ली जिस पर उनके पास से 10.35 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया।

इधर पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी क्षेत्र में स्मैक डिलीवरी देने का काम करते थे तथा पुलिस दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने में जुटी है फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनटीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकरण कार्रवाई शुरू कर दी है।

वही पुलिस की कार्रवाई में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपनिरीक्षक विमल मिश्रा, कॉन्स्टेबल कमल बिष्ट, कॉन्स्टेबल आनन्दपुरी, चन्द्रशेखर मल्होत्रा शामिल रहे।इधर मामले की जांच उपनिरीक्षक गौरव जोशी को सौपी है।

Exit mobile version