हिमालय प्रहरी

लालकुआं: हल्दूचौड़ गौला गेट से शराब तस्कर गिरफ्तार, अंग्रेजी और देसी शराब के 76 पव्वे बरामद

खबर शेयर करें -

लालकुआं: हल्दूचौड़ गौला निकासी गेट के पास पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक शातिर तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गौला नदी से खनन की निकासी शुरू होने के बाद शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं, जो अधिकृत दुकानों से शराब लाकर गौला नदी में होम डिलीवरी कर रहे थे।

🔍 बरामदगी और गिरफ्तारी

  • गिरफ्तार अभियुक्त: गौरव आर्या (उम्र करीब 20 वर्ष)।

  • निवासी: गौला गेट बेरीपड़ाव, कोतवाली लालकुआं।

  • बरामद सामग्री:

    • 48 टेट्रा पैक माल्टा मार्का देशी शराब।

    • 28 क्वार्टर इंपीरियल ब्लू मार्का अंग्रेजी शराब।

    • कुल 76 पव्वे/पैक शराब।

  • कार्यवाही: पुलिस ने कोतवाली लालकुआं में अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत FIR पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

  • गिरफ्तार करने वाली टीम: हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी शंकर नयाल, कांस्टेबल मनीष कुमार, गुरमेज सिंह, और कुबेर राणा

Exit mobile version