हिमालय प्रहरी

सड़को पर तमाशा दिखाने वाले मदारी ने बदला अपना पेशा,सम्मोहन के जरिये खेल तमाशा नही बल्कि भोले भाले लोगो से कीमती आभूषणों की करते थे ठगी, पुलिस ने किया ऐसे भंडाफोड़,पढ़िए पूरी खबर

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,रुद्रपुर। क्राइम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा और गदरपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को गूलरभोज के ठंडानाला से विभिन्न राज्यों में सम्मोहित करने लोगों को ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि 6 संदिग्धों को पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने पर हिरास्त में लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है, जहां से उनको जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, क्राइम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा की टीम को पता चला कि बीती 7 अप्रैल को थाना सीटी सोहाना गुरुग्राम हरियाणा में चोरी करने और देश के विभिन्न राज्यों से ठगी करने के आरोपी ऊधमसिंह नगर जिले के ठंडानाला गूलरभोज में खानाबदोश होकर निवास कर रहे हैं। आरोपी देश के विभिन्न राज्यों में महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को सम्मोहित कर ठगी करते है। इसको लेकर 14 अप्रैल को टीम ने हरियाणा, राजस्थान, और मुम्बई कोर्ट से नोटिस लिया और शनिवार को थाना गदरपुर क्षेत्र में पहुंची। इसके बाद टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ दो आरोपी ठंडानाला गूलरभोज निवासी सैफुद्दीन पुत्र मोहमुद्दीन और शहजाद मोहम्मद पुत्र खुशी मोहम्मद को उनके घर से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से अलग-अलग स्थानों पर घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद हुई हैं। गिरोह के सदस्य महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को एक चुंबक की कटोरी और गोटी डालकर लोगों का ध्यान भ्रमित कर उनके पहने हुए आभूषण, कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो जाते हैं।

Exit mobile version