

राजू अनेजा,काशीपुर।नवनिर्वाचित नगर निगम बोर्ड की दूसरी बैठक महापौर श्री दीपक बाली की अध्यक्षता में निगम सभागार में संपन्न हुई।इस दौरान मेयर दीपक बाली ने काशीपुर के पूर्व जनप्रतिनिधियों का सम्मान रखते हुए काशीपुर के सभी विकास कार्यो के नाम उन्हीं के नाम से किए जाने का प्रस्ताव रखा जिसे पूरे बोर्ड ने सर्वसम्मति के साथ पास किया।जिसकी शुरुवात सर्वप्रथम निगम के मुख्य गेट पर काशीपुर नगरपालिका के प्रथम चेयरमैन स्वर्गीय राजकुमार चौबे जी का नाम अंकित किये जाने की सहमति बनी।
इस दौरान मेयर दीपक बाली ने कहा कि काशीपुर के विकास के लिए जिन जनप्रतिनधियो ने अपनी आहुति दी है उनका नाम भुलाया नही जा सकता,भले ही अब वह इस दुनिया में नही है लेकिन काशीपुर के सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों के सम्मान किया जाएगा चाहे वह किसी दल या पार्टी के क्यों न हो उनके द्वारा सभी को सम्मान दिया जाएगा।