हिमालय प्रहरी

मौसम विभाग ने प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश की जताई संभावना, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. वहीं मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. वहीं बारिश होने से पहाड़ी जनपदों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से लोग बेहाल है और लोग जरूरी काम के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.

गौर हो कि देहरादून मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनिदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने का अंदेशा जताया है. मौमस विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.

वहीं झोंकेदार हवाएं (30-40 kmph) चलने की संभावना जताई है. जिसके लिए मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है. बहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 37°C व 22°C के लगभग रहने की संभावना है.उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं और लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. वहीं पर्वतीय अंचलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिससे तापमान में गिरावट देखी जा रही है.

जबकि मैदानी क्षेत्रों में दोपहर के समय चिलचिलाती गर्मी और गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी. खासकर स्कूली बच्चे और ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए दोपहर का समय मुश्किल भरा हो रहा है.

 

Exit mobile version