हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी से लापता किशोरी अलीगढ़ से बरामद, अपहरण की कहानी निकली झूठी, नाबालिग दोस्त से मिलने गई थी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: हल्द्वानी शहर से अचानक गायब हुई एक 16 वर्षीय किशोरी ने पुलिस और परिजनों को बड़ी परेशानी में डाल दिया था। परिजनों ने तो संपत्ति विवाद को लेकर रिश्तेदारों पर ही किशोरी के अपहरण का शक जाहिर कर दिया था, जिससे मामला और पेचीदा हो गया था। हालांकि, पुलिस ने किशोरी को अलीगढ़ से बरामद कर लिया और काउंसलिंग में पता चला कि अपहरण की कहानी फर्जी थी।


🚨 घटनाक्रम

 

  • लापता: हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी बृहस्पतिवार को अचानक घर से कहीं चली गई।

  • परिजनों का शक: किशोरी की मां ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते रिश्तेदारों पर उसे गायब करने का शक जाहिर किया, जिसके बाद हल्द्वानी कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कर जाँच शुरू हुई।

  • SOS कॉल: शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एक इमरजेंसी कॉल आई, जो पुलिस ऐप के SOS बटन दबाने से हुई थी। किशोरी की लोकेशन अलीगढ़ में मिली।

  • झूठी कहानी: कॉल पर किशोरी ने घबराकर पुलिस से कहा कि एक सिख युवक ने उसका अपहरण कर लिया है और वह उसके चंगुल से छूटकर भाग गई है।

  • बरामदगी: कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद हल्द्वानी पुलिस टीम अलीगढ़ पहुँची और किशोरी को बरामद कर हल्द्वानी में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के समक्ष पेश किया।

🗣️ काउंसलिंग में खुलासा

 

CWC में काउंसलिंग के दौरान किशोरी ने पूरी कहानी बताई:

  • सच्चाई: किशोरी ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए उसकी बातचीत अलीगढ़ के एक नाबालिग लड़के से हुई थी और वह उससे ही मिलने अलीगढ़ गई थी।

  • डर: अगली सुबह वह डर गई कि घर वालों को क्या जवाब देगी, इसलिए उसने अपहरण की झूठी कहानी रच दी।

  • पटाक्षेप: किशोरी के मिलने के बाद संपत्ति विवाद में रिश्तेदारों पर अपहरण का जो शक जाहिर किया गया था, उसका भी पटाक्षेप हो गया।

एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि नाबालिग को बरामद कर लिया गया है। किशोरी के कोर्ट में बयान के आधार पर मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version