आज दिनांक 01/03/2025 एमआईटी कुमाऊं कॉलेज के एनएसएस टोली द्वारा आज विज्ञान दिवस एवं विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस मनाया गया जिस में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें बीबीए एवं बीसीए के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक निर्देशक डॉ. बी.एस.बिष्ट निर्देशक डॉ .तरुण कुमार सक्सेना CEO ACIC संस्थापक डॉ.कमल रावत प्रबंधन विभाग के श्री तारा दत्त तिवारी प्रबंधन विभाग विभाग श्रीमती हेमा नेगी NSS प्रोग्राम ऑफिसर श्री मोहित सुयाल आशतोष पांडे एवं समस्त शिक्षक गण की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन किया गया गोकुलानन्द जोशी, संदीप कुमार, कशिश, प्रिया और लवली कुणाल भट्ट ,अभिषेक विजय राणा व अन्य छात्र उपस्थित रहे।
एमआईटी कुमाऊं एनएसएस टोली द्वारा मनाया गया विज्ञान दिवस एवं विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस
