हिमालय प्रहरी

एमआईटी कुमाऊं एनएसएस टोली ने हल्द्वानी में किया वृक्षारोपण 🌱

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: आज, 19 जुलाई 2025 को एमआईटी कुमाऊं कॉलेज की एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) टोली ने हल्द्वानी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और क्षेत्रवासियों को पर्यावरण को हो रहे नुकसान के बारे में जागरूक किया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के वृक्ष और पौधे लगाए गए।


 

कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

 

इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक निर्देशक डॉ. बी.एस.बिष्ट, निर्देशक डॉ. तरुण कुमार सक्सेना, CEO ACIC संस्थापक डॉ. कमल रावत, प्रबंधन विभाग के श्री तारा दत्त तिवारी, प्रबंधन विभाग श्रीमती हेमा नेगी, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर श्री मोहित सुयाल, आशुतोष पांडे और समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।


 

छात्र-छात्राओं का योगदान

 

वृक्षारोपण में योगदान देने वाले छात्र-छात्राओं में गोकुलानन्द जोशी, प्रिया मेहता, सोनिया, आशी शर्मा, कुनाल, पार्थिव, अभिषेक खाती, महेंद्र सिंह मेहता और अन्य शामिल थे।

इस पहल से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। 🌳

Exit mobile version