हिमालय प्रहरी

विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने सीबीएसई हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी शुभकामनाएं

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर। काशीपुर के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों एवं गुरुजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल होने वाले इन बच्चों ने  माता-पिता एवं गुरुजनों के साथ ही अपने काशीपुर क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है उन्होंने परीक्षा में असफल रहे परीक्षार्थी निराश न हों, सतत प्रयास और कड़ी मेहनत करें। सकारात्मक विचारों, दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्पबद्ध होकर किये गए सच्चे प्रयासों से अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे।

 

Exit mobile version