हिमालय प्रहरी

मोदी-योगी और शाह के साथ हेमा मालिनी करेंगी उत्तराखंड में प्रचार,बी जेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची

खबर शेयर करें -

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 की बिसात बिछ चुकी है. नामांकन के बाद प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. बीजेपी ने चुनावी-प्रचार को धार देने के लिए आज बुधवार 27 मार्च को उत्तराखंड के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. स्टार प्रचारों में पीएम मोदी, यूपी सीएम योगी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान होना है, जिसको लेकर प्रत्याशियों ने मैदान में पसीना बहाना शुरू कर दिया है. उत्तराखंड बीजेपी की तरफ से केंद्रीय संगठन को चुनाव प्रचार के लिए कुछ नेताओं के नाम भेजे गये थे, जिस पर केंद्र ने मुहर लगाते हुए आज स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. हालांकि अभीतक संगठन की तरफ से स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम जारी नहीं किए हैं.

40 स्टार प्रचारों की लिस्ट:

स्टार प्रचारों में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम भी शामिल है. वहीं मथुरा से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड की अभिनेत्री हेमा मालिनी भी उत्तराखंड में प्रचार करते हुए नजर आएंगी.

Exit mobile version