हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी: बेटी को परीक्षा दिलाने जा रही मां की सड़क हादसे में मौत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप से हल्द्वानी आ रही एक मां की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपनी बेटी को रेलवे की परीक्षा दिलाने के लिए गौलापार जा रही थीं। हादसा तब हुआ जब उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई।


 

बेलबाबा के पास हुआ दर्दनाक हादसा

 

पुलिस के अनुसार, 51 वर्षीय गीता सिंह बुधवार को अपनी बेटी हर्षिता के साथ स्कूटी पर हल्द्वानी आ रही थीं। स्कूटी हर्षिता चला रही थी और उन्हें गौलापार स्थित विवेकानंद कॉलेज में रेलवे की परीक्षा देनी थी। जब वे बेलबाबा के पास पहुँचीं, तो स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इस हादसे में मां-बेटी दोनों बुरी तरह घायल हो गईं।


 

मां को मृत घोषित किया, बेटी को छुट्टी मिली

 

आस-पास के लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँचाया। वहाँ डॉक्टरों ने गीता सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बेटी हर्षिता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। इस खबर के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे परिजनों में कोहराम मच गया।

Exit mobile version