बदायूं: जनपद के सिविल लाइंस इलाके के एक गांव में दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां पर खेत में गेहूं की बलिया चुन रही पांच वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना से सनसनी फैल गई है। इधर बच्ची के साथ मौजूद अन्य बच्चों की चीख सुनकर पास के खेत में गेहूं काट रहे माता पिता व अन्य ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार की शाम 6:30 बजे बदायूं के सिविल लाइन क्षेत्र में अनुसूचित जाति की पांच वर्षीय बच्ची अन्य बच्चों के साथ गांव से कुछ दूर स्थित खेत में गेहूं की बालियां बीन रही थी। जबकि पास के खेत में उसके मां-बाप गेहूं काट रहे थे। बताया जा रहा है कि घटना के समय साथी बच्चे कुछ दूर स्थित ट्यूबल में पानी पीने गए थे। इस दौरान वहां पहुंचे 30 वर्षीय युवक ने उसे पकड़ लिया। और गेहूं के खेत मे दुष्कर्म कर दिया। बच्ची ने जब शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इधर जब पानी।पीने बच्चे लौटकर आए तो उन्होंने शोर मचाकर पास के खेत मे गेंहू काट रहे उसके माता-पिता व अन्य ग्रामीणों को बुलाया। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को पकड़कर जमकर धुनाई लगा दी।
यह भी पढ़े- बाइक सवार पूर्व सैनिक की दुर्घटना में मौत
इधर दुष्कर्म के बाद बच्ची की मौत से पूरे जनपद में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ सिटी चंद्रपाल सिंह और सिविल लाइंस इंस्पेक्टर सुधाकर पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जिन्होंने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी गुफरान पुत्र शफीक अहमद उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के सुल्तानपुर का रहने वाला है।