रामनगर: मालधन क्षेत्र में एक अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है. अधेड़ का शव घर से महज 30 मीटर दूर खेत में पड़ा मिला. वहीं अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं स्थानीय लोगों ने आरोपी को शव को ले जाते हुए देख लिया, आभास होने पर आरोपी मौके से फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि बीते देर सायं मालधन नंबर-7 शिव कॉलोनी निवासी वीर सिंह (45) पुत्र चेतराम का शव घर से 30 मीटर की दूरी पर खेत में मिला. अधेड़ की धारदार हथियार से गले पर वार कर हत्या की गई है. लोगों की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. मृतक का शव पड़ोस में ही रहने वाला अमर सिंह खींच कर ठिकाने लगाने ले जा रहा था, जिसको आसपास के लोगों द्वारा देखे जाने पर वह शव को छोड़कर भाग गया.
यह भी पढ़े 👉 उत्तराखंड में सहायक कृषि अधिकारी के 188 पदों समेत विभिन्न पदों पर कुल 423 बम्पर वैकेंसी, करें आवेदन
बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया व ग्रामीणों के आधार पर मामला अवैध संबंध व जमीनी विवाद का लग रहा है.उन्होंने कहा कि आरोपी मृतक का पड़ोसी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक की पत्नी व आरोपी अमर सिंह को हिरासत में ले लिया है.साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें