सिलक्यारा सुरंग में 12 नवंबर से फंसे सभी 41 श्रमिकों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया है। बचाए गए श्रमिकों को नारंगी गेंदे के फूलों की माला पहनाई गई और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने उनका स्वागत किया।
श्रमिकों के परिवारों ने राहत की सांस ली। वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सफल उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान की सराहना की।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिक भाइयों की सुरक्षित वापसी बहुत ही खुशी का समाचार है। उन्हें और उनके परिवारों को मेरी दिली बधाई। भारत का निर्माण करने वाले हमारे मजदूर भाइयों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इस मुश्किल अभियान को सफल बनाने वाले सभी जांबाजों को मेरा सलाम है।
वहीं, प्रियंका गांधी ने भी एक्स पर लिखा कि सुरंग में पिछले 17 दिनों से जीवन-मृत्यु के बीच फंसे हुए सभी मजदूर भाई सकुशल बाहर आ गये हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए एक-एक जांबाज को सैल्यूट। आपने देश-भर की दुआओं को कामयाब करके दिखा दिया है। मजदूर भाई जल्द से जल्द स्वस्थ हों। उनके परिजनों को खूब बधाई।
‘मुझे अत्यंत आनंद की अनुभूति’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सुरंग हादसे में फंसे सभी श्रमिक बंधुओं के सुरक्षित बाहर निकल आने के समाचार से मुझे अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई है। इस अभियान पर पूरे देश की निगाह लगी हुई थी। इसकी सफलता से पूरे देश ने राहत की सांस ली है। यह घड़ी सभी श्रमिक बंधुओं के परिजनों के लिए आनंद की घड़ी है। मैं उनके परिजनों को बधाई देता हूं।
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि बेहद कठिन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में फंसे इन सभी मजदूरों को सुरक्षित निकालने में सबसे बड़ा योगदान राहत एवं बचाव कार्य में लगी सभी एजेंसियों जैसे एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़, उत्तराखंड पुलिस और भारतीय सेना का है। मैं इन सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं।
उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी खुद इस ऑपरेशन की नियमित जानकारी लेते रहे और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मौक़े पर मौजूद रहकर इस बचाव कार्य की प्रगति पर निगाह बनाए रखी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें