हिमालय प्रहरी

नैनीताल: सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद दुष्कर्म का आरोप, हल्द्वानी की छात्रा की शिकायत पर काशीपुर का युवक गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

नैनीताल: शहर के एक शैक्षणिक संस्थान में अध्ययनरत हल्द्वानी की एक छात्रा ने कोतवाली पहुँचकर एक युवक पर दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि काशीपुर के युवक ने इंटरनेट मीडिया (सोशल मीडिया) के माध्यम से दोस्ती करने के बाद कई बार जबरन उससे शारीरिक संबंध बनाए।


📞 घटना और आरोप

  • शिकायतकर्ता: हल्द्वानी निवासी युवती, जो नैनीताल के एक शैक्षणिक संस्थान में अध्ययनरत है और हॉस्टल में रहती है।

  • आरोपी: साहिल वर्मा (सुभाषनगर कॉलोनी, काशीपुर निवासी)।

  • घटनाक्रम:

    • युवती का परिचय लगभग एक वर्ष पूर्व उसकी दोस्त के माध्यम से सोशल मीडिया पर काशीपुर के साहिल वर्मा से हुआ।

    • दोस्ती होने के बाद युवक उसे बहला-फुसलाकर कालाढूंगी रोड क्षेत्र स्थित जंगल में ले गया, जहाँ उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।

    • युवती ने आरोप लगाया कि युवक ने इसके बाद कई बार बहाने बनाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

🚓 पुलिस की कार्रवाई

एसएसआई दिनेश जोशी ने बताया कि:

  • युवती की तहरीर के आधार पर आरोपित साहिल वर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

  • बुधवार को आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

  • आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version