देहरादून: देहरादून में चल रही 12वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंडर-11 कबड्डी प्रतियोगिता में नैनीताल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
नैनीताल टीम का शानदार प्रदर्शन
- क्वार्टर फाइनल: राउंड लीग में जीत हासिल करने के बाद, नैनीताल ने क्वार्टर फाइनल में उत्तरकाशी को 38-28 के फासले से हराया।
- सेमीफाइनल: सेमीफाइनल मुकाबले में नैनीताल ने चंपावत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबला
- नैनीताल का फाइनल मुकाबला गुरुवार 16 अक्टूबर को टिहरी की टीम से होगा।
टीम और स्कूल की भागीदारी
- नैनीताल टीम का प्रतिनिधित्व ध्रुव मेहरा ने किया।
- टीम के कोच पूरन सिंह नयाल ने कप्तान ध्रुव के साथ-साथ टीम के अन्य खिलाड़ियों—कृष, सौरभ, धीरज, हिमांशु, मनीष, भावेश, आकाश, पीयूष, श्याम, कृष्ण, अक्षत—को बधाई दी।
- नैनीताल जनपद की इस टीम में बिंदुखत्ता स्थित SKM Convent School के चार बच्चों (कप्तान ध्रुव, सौरभ, पीयूष, भावेश) ने प्रतिभाग किया।
- फाइनल में पहुंचने पर स्कूल के डायरेक्टर कमलेश पाठक ने इन छात्रों को स्कूल का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी।
- वही SKM स्कूल स्पोर्ट्स कोच अनीता गोस्वामी ने बच्चों की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए टीम को बधाई दी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें