हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी: इंस्टाग्राम में दोस्ती..निजी फोटो को वायरल करने की धमकी..शादी का दबाव

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, । एक युवक की सोशल मीडिया के माध्यम से हल्द्वानी निवासी एक युवती से दोस्ती हो गई। युवक युवती के ऊपर शादी करने का दबाव बना रहा है। युवती के राजी न होने पर युवक उसकी निजी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है।

हल्द्वानी निवासी एक 23 वर्षीय युवती ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि सितंबर 2023 में इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती भागलपुर बिहार निवासी गौरव तिवारी के साथ हो गई। अब युवक युवती के से शादी करने का जिद कर रहा है लेकिन युवती शादी के लिए मना कर रही है।

युवक ने उसे धमकी दी कि अगर वह उससे शादी नहीं करेगी तो वह उसकी निजी फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। युवती बहुत दिनों से मानसिक प्रताड़ना झेल रही थी। अंतत: उसने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version