हिमालय प्रहरी

काशीपुर ग्रामीण मण्डल के नव नियुक्त पदाधिकारियों का विधायक कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने आज अपने कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण मण्डल की कार्यकारिणी में काशीपुर से नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष बृजेश पाल, मण्डल उपाध्यक्ष डा० तेजपाल सिंह, पिंकी कौर, किरण माया पाण्डेय,  मुकेश राजपूत, मण्डल महामन्त्री प्रदीप राजपूत, डा० बबलू सैनी, मण्डल मन्त्री  राजेश यादव, हरीश सैनी, संजीव शर्मा, कु० चन्द्रावती, मण्डल कोषाध्यक्ष  सत्यपाल चौहान, मण्डल कार्यालय मन्त्री  अंश भाटिया, मण्डल मीडिया संयोजक  हरसिमरन जीत सिंह, मण्डल आई०टी० संयोजक  निपेन्द्र सिंह चौहान, मण्डल सोशल मीडिया संयोजक  आशीष कुमार, का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक त्रिलोक सिंह सीमा ने कहा कि हमारे नव नियुक्त पदाधिकारी पिछले लम्बे समय से पार्टी संगठन से जुड़े हुए एवं अनुभवी कार्यकर्ता हैं। प्रदेश संठन के द्वारा उन्हें अब महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। हम सभी का आर्शीवाद एवं सहयोग उन्हें मिलता रहेगा और पार्टी को और उँचाईयों तक ले जाने में नवनियुक्त पदाधिकारियों की अहम भूमिका रहेगी।

Exit mobile version