हिमालय प्रहरी

उधम सिंह नगर में NIA का छापा, खालिस्तानी आतंकवाद से जुड़ा है मामला

खबर शेयर करें -

देहरादून के हथियार विक्रेता परीक्षित नेगी और ऊधमसिंह नगर के हथियार विक्रेता शकील के घर पर हुई छापेमारी, उत्तराखंड में बुधवार को एनआइए खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टर से संपर्कों के मामले को लेकर ऐसे लोगों के यहां पर छापेमारी कर रही है।

एनआइए राज्य के दो जिलों में छापेमारी कर रही है। इनमें एक देहरादून और दूसरा ऊधमसिंह नगर जिला है। देहरादून के एक गन हाउस स्वामी परीक्षित नेगी के घर पर भी एनआइए की छापेमारी चल रही है। दो साल पहले भी दिल्ली पुलिस ने गन हाउस के स्वामी परीक्षित नेगी को गिरफ्तार किया था। इसके पीछे कारण यह बताया गया है कि इन्होंने खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट को गोलियां सप्लाई की थीं। उन्हें जिस समय गिरफ्तार किया गया था, उस समय भी 2 हजार से अधिक गोलियां उनके पास पाई गई थीं

जिसका हिसाब उनके पास नहीं मिला था, देहरादून के साथ ऊधमसिंह नगर के बाजपुर के धनसारा गांव में बंदूक के कारोबारी शकील के घर पर छापेमारी की जा रही है। शकील पर खालिस्तानी समर्थकों को हथियार देने की आशंका के कारण यह छापा पड़ा है। शकील के घर पर पांच अधिकारियों समेत रिजर्व पुलिस फोर्स के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

Exit mobile version