हिमालय प्रहरी

‘मुहब्बत की नहीं, लूट और झूठ की दुकान’, लोकसभा में PM मोदी का विपक्ष पर कड़ा प्रहार, 10 बड़ी बातें

खबर शेयर करें -

लोकसभा में तीन दिन तक चली अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा गुरुवार को खत्म हो गई और ध्वनि मत के तहत इसे गिरा दिया गया. सदन से विपक्ष के वॉकआउट के चलते अविश्वास प्रस्ताव गिर गया.

चर्चा के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने करीब सवा दो घंटे लंबे भाषण में विपक्षी गठबंधन इंडिया पर जमकर हमला बोला. पीएम ने मणिपुर पर भी सदन में बयान दिया. आइए जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें…

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर में कोर्ट का फैसला आया, अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ. महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए और यह अपराध अक्षम हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही है.प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के जवाब के दौरान बृहस्पतिवार को मणिपुर में शांति बहाली के लिए सभी से मिलकर काम करने और वहां के लोगों के लिए ‘दर्द की दवा’ बनने का आग्रह करते हुए कहा कि देश का पूर्वोत्तर क्षेत्र वैश्विक दृष्टि से ”केद्र बिंदु” बनने वाला है तथा मणिपुर में शांति का सूरज उगेगा.अविश्वास प्रस्ताव पर तीन दिनों तक हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी, नेहरू गांधी परिवार और अन्य विपक्षी दलों पर राजनीतिक कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें अच्छा लगा कि विपक्ष ने उनकी बात मानी, उन्होंने 2018 में विपक्ष को 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लाने का काम सौंपा था और उनकी बात मानते हुए विपक्ष 2023 में यह प्रस्ताव लेकर आया।

लेकिन, उन्हें दुख हुआ कि इसके लिए विपक्ष ने कोई तैयारी नहीं की, अविश्वास प्रस्ताव में कुछ भी इनोवेशन नहीं था, क्रिएटिविटी नहीं थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से भाजपा नीत एनडीए गठबंधन की जीत का दावा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव उनके लिए शुभ होता है. विपक्ष 2018 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया तो 2019 में भाजपा और एनडीए की सीटें बढ़ गई और अब 2023 में यह अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है तो अब 2024 में जनता के आशीर्वाद से सारे रिकॉर्ड तोड़कर भव्य जीत के साथ वे फिर से आएंगे.प्रधानमंत्री मोदी ने देश के कई राज्यों में कांग्रेस को पिछले कई सालों से लगातार मिल रही हार का जिक्र करते हुए कहा कि जनता ने इनके लिए नो कॉन्फिडेंस कह दिया है. विपक्षी दलों ने अपने आचरण और व्यवहार से यह साबित कर दिया है कि उनके लिए देश नहीं दल बड़ा है. इन्हें गरीब की भूख की चिंता नहीं, सत्ता की भूख इनके दिमाग में सवार है.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को हमेशा निराश किया है, देश को तोड़ने का काम किया है, देश के साथ विश्वासघात किया है. ये वर्षों से एक ही फेल्ड प्रोडक्ट को बार-बार लांच करते हैं, हर बार फेल हो जाते हैं और अब गुस्सा जनता पर निकालते हैं. उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए आगे कहा कि विपक्षी दलों ने बेंगलुरु में एकत्र होकर यूपीए का क्रियाकर्म और अंतिम संस्कार कर दिया, इसके लिए वे अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की लॉन्चिंग हर बार विफल हो जाती है. नतीजा यह है कि मतदाताओं के प्रति उनकी नफरत चरम पर पहुंच गई है. लॉन्चिंग विफल हो गई और उनके मन में मतदाताओं के प्रति नफरत है. लेकिन पीआर वाले ‘मोहब्बत की दुकान’ का प्रचार करते हैं. इसलिए देश के लोग कह रहे हैं, ‘ये है लूट की दुकान, झूठ का बाजार.’पीएम मोदी ने कहा, ‘यह घमंडिया गठबंधन दोहरे अंक में महंगाई, भ्रष्टाचार, नीतिगत पंगुता, अस्थिरता, तुष्टिकरण, वंशवाद, बेरोजगारी, हिंसा और आतंकवाद की गारंटी है.

यह मोदी की गारंटी है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत… दुनिया के शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा.’पीएम मोदी ने कहा कि कल यहां दिल से बात करने की बात भी कही गई थी. उनके दिमाग के हाल को तो देश लंबे समय से जानता है. लेकिन अब उनके दिल का पता भी चल गया. उनका मोदी प्रेम ताकत है कि वे मोदी के सपने भी देखते हैं. अगर मोदी भाषण देते समय पानी पीते हैं तो वे कहते हैं कि मोदी को पानी पिला दिया. चिलचिलाती धूप में गरीबों से मिलते समय अगर मैं अपना पसीना पोंछता हूं तो वो कहते हैं कि देखिए मोदी का पसीना ला दिया.पीएम मोदी ने कहा, ‘यह सच है कि लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था. यह उसके (रावण) अहंकार द्वारा जलाई गई थी. लोग भी भगवान राम की तरह हैं और इसीलिए आप 400 से घटकर 40 पर आ गए हैं. जनता ने दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी. लेकिन आपको तकलीफ हो रही है कि एक गरीब आदमी यहां कैसे बैठा है और यह आपको सोने नहीं दे रहा है और देश की जनता आपको 2024 में भी सोने नहीं देगी.

एक समय था जब हवाई जहाज में केक काटे जाते थे जन्मदिन पर, लेकिन आज गरीबों के लिए उन हवाई जहाजों से टीके भेजे जा रहे हैं.’

Exit mobile version