हिमालय प्रहरी

अब काशीपुर वासियों को मिलेगा महाराष्ट्र की फेमस, कड़क व मसालेदार पंढरपुरी चाय का स्वाद

खबर शेयर करें -
राजू अनेजा,काशीपुर। चाय के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है महाराष्ट्र में अपनी लोकप्रियता की छाप छोड़ चुकी पंढरपुरी चाय की ब्रांच  अब काशीपुर में खुलने जा रही है। आगामी 1 मार्च को काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट पंढरपुरी  चाय के प्रतिष्ठान का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है जहां आपको मिलेगी 10 तरह की अलग अलग स्वाद वाली कड़क व मसालेदार पंढरपुरी चाय। प्रतिष्ठान के स्वामी पवन मलिक ने बताया  कि अब महाराष्ट्र की कड़क वा मसालेदार पंढरपुरी चाय का स्वाद अब  काशीपुर वासियों को मिलेगा उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि जो एक बार उनके प्रतिष्ठान की पंढरपुरी चाय पिएगा वह दुबरा चाय पीने यहां जरूर आएगा उन्होंने बताया कि हमारी चाय से दिन भर की थकान तो दूर होती ही है साथ ही मसालेदार चाय से पूरे दिन गैस एसिडिटी की समस्या भी नहीं होती उन्होंने बताया कि भरपूर ताजगी से भरी महाराष्ट्र की पंढरपुरी चाय  दस तरह के  अलग-अलग स्वादो में मिलेगी जिसकी कीमत मात्र ₹10 से प्रारंभ है। प्रतिष्ठान के स्वामी पवन मलिक ने सभी काशीपुर वासियों से 1 मार्च को प्रतिष्ठान के शुभारंभ के अवसर पर भारी संख्या में पहुंचकर अपना आशीर्वाद देने का आग्रह करते हुए कहा है कि एक बार महाराष्ट्र की पंढरपुरी चाय पीने के लिए उनके प्रतिष्ठान पर जरूर पधारें ।प्रतिष्ठान का पता पंढरपुरी चाय एमपी चौक पर स्थित निकट बैंक ऑफ बड़ौदा, जगत होटल के ठीक सामने काशीपुर।
Exit mobile version