लालकुआं: एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष भूवन पांडे ने लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय हल्दूचौड़ इकाई का गठन करते हुए लक्ष्मण सिंह जेठा को अध्यक्ष मनोनित किया है, जबकि दीक्षा बिष्ट, रौनक चंद, अजय दानू, हिमांशी दानू, मनीष शर्मा को उपाध्यक्ष व गौरव नैनवाल, दीपक दानू, नीरज कांडपाल, रोहित सुयाल, अमन सिंह गड़िया, अदिति, चांदनी दानू को महा सचिव बनाया गया है, इसके अलावा समीर सौरगी, संजय टम्टा, कैलाश उपाध्याय, कमल पांडेय, हरीश बिष्ट, कविता गैरा, अनिता लोहिया, आरती आर्या, अंजलि बिष्ट को सचिव, चंद्रा भंडारी व सूरज सिंह दानू को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है।