उत्तराखंड महिला कांग्रेस अपने प्रदेश कार्यालय में 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के समय सुंदर कांड का पाठ करेगी और भंडारा करेगी.
उत्तराखंड महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने बताया कि हम लोग 22 जनवरी को सुंदर कांड का पाठ करेंगे. बीजेपी लगातार कांग्रेस पर आरोप लगा रही है कि कांग्रेस भगवान राम को नहीं मान रही तो महिला कांग्रेस उनको ये बताना चाहती है की भगवान राम सब के है न कि केवल बीजेपी के हैं.
उत्तराखंड में महिला कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में 22 जनवरी को सुंदर कांड का पाठ हर जिले में रखा है. इसके साथ में भजन कीर्तन होगा और भंडारे भी कराए जाएंगे. 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. कांग्रेस ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाली थी, जिसके बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर थी. इस सब के बीच उत्तराखंड में महिला कांग्रेस ने 22 जनवरी को सुंदरकांड का पाठ रखकर बीजेपी को यह कहने की कोशिश की है कि कांग्रेस भी भगवान राम में आस्था रखती है.
जबकि कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम से दूरी बनाए हुए हैं. ऐसे में अभी भी लाइव के द्वारा उत्तराखंड कांग्रेस महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला से पूछे जाने पर कि जब आपके सीनियर नेता इस पूरे कार्यक्रम से दूर है तो आप ऐसा क्यों कर रही हैं. इस पर उनका कहना था कि बीजेपी हमारे पर उंगलियां उठ रही है कि भगवान राम में हमारी आस्था नहीं है जबकि भगवान नाम सबके हैं हम उनको यह जताना चाहते हैं कि हम भी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा से खुश हैं. लेकिन हमारे जो वरिष्ठ नेता है उनका मानना है यह मंदिर अभी पूरा नहीं है कि मंदिर पूरा बनने के बाद ही प्राण प्रतिष्ठा होनी चाहिए थी. तो इसको लेकर के मतभेद है लेकिन यह कह देना कि राम में हमारी आस्था नहीं है यह सब बकवास है. राम हमारे भी उतने ही हैं जितने उनके हैं लेकिन हम श्री राम को लेकर राजनीति नहीं करते. इसलिए 22 जनवरी को हम लोग सुंदरकांड का पाठ करने जा रहे हैं, इसके साथ में भजन कीर्तन किए जाएंगे और भंडारा किया जाएगा. यह कार्यक्रम उत्तराखंड के हर जिले में महिला कांग्रेस चलाएगी.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें