जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया निर्देशन पर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह एवं तहसीलदार पंकज चंदोला, राजस्व विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग के सयुंक्त निरीक्षण अभियान में महुआखेड़ा गंज में घर-घर जाकर सत्यापन अभियान चलाया गया तथा बाहर से आकर किराए पर रह रहे लोगों के सत्यापन के साथ ही राशन कार्डों की भी जांच की।जिसमें से 3 अंत्योदय व 12 बीपीएल राशन कार्ड गलत पाए जाने पर उक्त कार्ड धारकों का राशन कार्ड निरस्त किये जाने की कार्यवाही की गयी। इस दौरान एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने कहा कि डीएम के निर्देशानुसार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है बगैर सत्यापन के किरायेदारों को रखने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।सत्यापन अभियान में एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला, राजस्व उप निरीक्षक दौलत सिंह, क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष भट्ट सहित पुलिस बल मौजूद था।