हिमालय प्रहरी

प्रेम की आपत्तिजनक बयान पर भाजपा के ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कह दी यह बड़ी बात, देख पूरा वीडियो

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, देहरादून। पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का वीडियो घोर आपत्तिजनक है। मैं समझता हूं कि यदि उन्हीं से पूछा जाए तो वह मानेंगे कि उनसे गलती हुई।

दून में मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री का जो वीडियो मैंने देखा, उसमें उनकी भाषा घोर आपत्तिजनक है। इसे कोई स्वीकार नहीं कर सकता।

 

त्रिवेंद्र ने कहा कि वह हमारे संसदीय कार्यमंत्री होने के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कई बार के विधायक भी हैं। ऐसे में उनसे इस तरह की भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती।

रावत बोले, ऐसे बयान पर लोगों की नाराजगी स्वाभाविक है और इसे समझा भी जा सकता है। हालांकि त्रिवेंद्र ने यह भी कहा कि इस बयान के आधार पर राज्य का माहौल खराब करना कतई उचित नहीं है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि राज्य की एकजुटता बनाए रखें।

Exit mobile version