हिमालय प्रहरी

काशीपुर: लेखपाल की संदिग्ध मौत पर हंगामा, परिजनों ने थाने का घेराव कर की निष्पक्ष जांच की मांग

खबर शेयर करें -

काशीपुर: बीते 27 अगस्त को काशीपुर में हुई एक लेखपाल की संदिग्ध मौत के मामले में आज उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जसपुर के कांग्रेस विधायक आदेश चौहान और भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आक्रोशित लोगों ने आईटीआई थाने का घेराव किया और निष्पक्ष जांच की मांग की।


 

क्या है पूरा मामला?

 

बाजपुर तहसील में तैनात लेखपाल दौलत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में काशीपुर के प्रकाश सिटी स्थित आवास में मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुँचकर दौलत सिंह की पत्नी ललिता और सास पर गंभीर आरोप लगाए थे। दौलत सिंह के भाई ने बताया कि उनकी भाभी ने मौत के बारे में विरोधाभासी बातें बताईं – कभी आत्महत्या तो कभी हार्ट अटैक। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी असंतुष्टि जताई और कहा कि मौके से तीन बेल्ट मिली हैं और पंखा भी क्षतिग्रस्त नहीं था। उन्हें एक दुपट्टा भी मिला जो उनकी भाभी के सूट से मेल खाता था।


 

पुलिस ने दिया 4 सितंबर तक का समय

 

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को मामले की गहराई तक जाँच करने के लिए 4 सितंबर तक का समय दिया है। काशीपुर के सीओ दीपक सिंह ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि उनकी तहरीर के आधार पर मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version