हिमालय प्रहरी

ऑनलाइन गेम की लत ने ली मासूम की जान, डांट से नाराज होकर किशोर ने की आत्महत्या

खबर शेयर करें -

ऑनलाइन गेम की दीवानगी ने एक बार फिर एक मासूम की जान ले ली। 14 साल के यश यादव को मोबाइल गेम खेलने की ऐसी लत थी कि उसने गेम पर लाखों रुपये खर्च कर दिए। जब उसके पिता को इस बात का पता चला और उन्होंने डांटा, तो नाराज होकर यश ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। यह घटना धनुवासाड़ गाँव की है।


 

13 लाख रुपए खर्च कर दिए गेम पर

 

धनुवासाड़ गाँव के रहने वाले किसान सुरेश कुमार यादव का इकलौता बेटा यश कक्षा 6 का छात्र था। घरवालों के अनुसार, यश को ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ खेलने की लत थी। गेम में अमीर बनने के लालच में उसने धीरे-धीरे अपने पिता के बैंक खाते से 13 लाख रुपये खर्च कर डाले। जब यश के पिता बैंक गए तो उन्हें पता चला कि उनका खाता खाली हो चुका है।


 

पिता की डांट से आहत होकर उठाया खौफनाक कदम

 

जब पिता सुरेश कुमार को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने यश को समझाने की कोशिश की और डांटा भी। लेकिन कम उम्र का यश यह बर्दाश्त नहीं कर सका। डांट से आहत होकर उसने गुस्से में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार ने उसे फंदे पर लटका पाया, जिसके बाद पूरे गाँव में मातम छा गया। किसान परिवार का इकलौता बेटा होने के कारण माता-पिता ने उसी पर सारी उम्मीदें लगा रखी थीं, लेकिन एक मोबाइल गेम ने उनकी सारी उम्मीदें तोड़ दीं।

Exit mobile version