हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड बोर्ड: 9वीं और 11वीं के छात्रों का ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं में अध्ययनरत सभी संस्थागत और व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है।


 

पंजीकरण की अंतिम तिथि और अनिवार्यता

 

परिषद ने सभी विद्यालयों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने शत-प्रतिशत छात्रों का पंजीकरण तय समय सीमा के भीतर पूरा कर लें।

  • अनिवार्यता: बोर्ड के सचिव बीवी सिमल्टी ने बताया कि जो छात्र वर्तमान में नौवीं और 11वीं कक्षा में हैं, वे ही वर्ष 2027 में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, इसलिए उनका पंजीकरण अनिवार्य है।
  • अंतिम तिथि: सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वे 31 अक्टूबर तक छात्रों का पंजीकरण सुनिश्चित करवा लें।
  • शुल्क: छात्रों के पंजीकरण का शुल्क मात्र 10 रुपये रखा गया है।

परिषद की सख्त चेतावनी: सचिव सिमल्टी ने स्पष्ट किया है कि तय तिथि के बाद पंजीकरण शुल्क जमा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और पंजीकरण की तिथि भी नहीं बढ़ाई जाएगी

यह निर्देश उन छात्रों पर भी लागू होगा जो पिछले साल नौवीं और 11वीं में थे और इस बार भी उसी कक्षा में पढ़ रहे हैं।

Exit mobile version