उत्तराखंड में एक बार फिर मॉनसून की जोरदार बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग ने आज, सोमवार (21 जुलाई) को प्रदेश के छह जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
आज इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी और कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात की घटनाएँ भी देखी जा सकती हैं। इसके अलावा, प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, वहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएँ चल सकती हैं।
रविवार को दून में बादल छाए रहे और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। दून का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
22 जुलाई को भी खराब रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 22 जुलाई (मंगलवार) को भी उत्तराखंड के कुछ जिलों में मौसम खराब रह सकता है। देहरादून और उत्तरकाशी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, टिहरी और नैनीताल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन, सड़क अवरोध और नदियों के जलस्तर बढ़ने की आशंका है। लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी जाती है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की चेतावनियों पर विशेष ध्यान दें।
क्या आपके क्षेत्र में भी बारिश का अलर्ट है? आप इन दिनों क्या सावधानियां बरत रहे हैं?
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें