हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ा हजार से ज्यादा अवैध असले बेचने वाला हथियार तस्कर

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। एसटीएफ ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ा प्रहार करते हुए गदरपुर के एक गांव से अवैध हथियार बनाकर सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने उसके कब्जे से भारी संख्या में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सीमावर्ती यूपी का फायदा उठाकर यूपी-उत्तराखंड में अवैध हथियारों की सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

शनिवार को एसटीएफ सीओ सुमित पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की शाम को एसटीएफ और गदरपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध हथियारों की सुरागरसी मिली। इसके बाद एक बड़ा अभियान चलाया और गदरपुर के गांव खुशहालपुर स्थित एक घर में भारी दबिश दी। छापे में पाया गया कि उसी गांव का रहने वाला वचन सिंह भारी मात्रा में अवैध हथियार बना रहा है। जब टीम ने घर की तलाशी ली तो मौके से दो पोनिया 12 बोर, दो तमंचे 315 बोर और एक तमंचा 12 बोर के अलावा अर्धनिर्मित हथियार सहित बनाने के उपकरण बरामद किए।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से अवैध हथियार बनाकर यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों में सप्लाई करते हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उनके हथियारों की बाहरी राज्यों में काफी डिमांड है। जिस कारण वह जंगलों या फिर चोरी छिपे घर पर अवैध हथियारों को बनाकर सप्लाई करता है। इसके लिए उसने अपना नेटवर्क बना रखा है जो हथियारों के खरीददार ढूंढते हैं। एसटीएफ ने आरोपी को गदरपुर पुलिस के सुपुर्द कर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश पुलिस के सुपुर्द कर दी है।

1000 से अधिक बंदूकें बनाकर बेच चुका है आरोपी

रुद्रपुर। एसटीएफ की दबिश में पकड़ा गया हथियार बनाने और बेचने के आरोपी वचन सिंह ने बताया कि वह वर्ष 2003 से हथियारों की तस्करी करता है। बताया कि वह अपने साथियों के साथ कलकती के जंगल में हथियारों को बनाकर यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब को अब तक 1000 से अधिक बंदूकें व तमंचे बनाकर बेच चुके हैं। इसके अलावा चुनावी दौर के वक्त हथियारों की ज्यादा डिमांड आती है। इसमें यूपी व हरियाणा में ज्यादा सप्लाई होती है।

वर्ष 2018 में भी पकड़ा जा चुका है वचन सिंह

रुद्रपुर। हथियारों का सौदागर वचन सिंह आदतन अपराधी है। आपराधिक दिमाग के कारण वह पिछले कई सालों से हथियारों की तस्करी का धंधा संचालित करता है। पहले आरोपी खुद बनाकर खुद ही तमंचे व बंदूक बेचता था। मगर जैसे-जैसे उसका नेटवर्क बढ़ता गया और हथियारों की डिमांड बढ़ती जा रही है। पकड़े गए आरोपी के अपराधिक इतिहास का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2018 में एसटीएफ ने आरोपी को तीन बंदूकें, 22 नाल व कई अर्द्धनिर्मित असलहों के साथ पकड़ा गया था। जेल से छूटने के बाद आरोपी ने फिर अपना नेटवर्क खड़ा कर दिया।

कई राज्यों में फैला चुका है अपना नेटवर्क

रुद्रपुर। एसटीएफ और गदरपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए हथियार सौदागर की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में एसटीएफ को आरोपी का एक बड़ा नेटवर्क होने का सुराग हाथ लगा है। पता चला है कि पहले आरोपी वर्ष 2003 में खुद ही हथियार बनाकर बेचता था। मगर जब उसके हथियारों की डिमांड ज्यादा बढ़ने लगी तो उसने क्रेता-विक्रेता की एक बड़ी टीम बना डाली। जो कई राज्यों में जाकर थोक पर खरीदारों को तैयार कर फिर ऑर्डर दिया जाता था। यही कारण है कि एसटीएफ के पास लगभग 50 से अधिक लोग नेटवर्क में शामिल होने की जानकारी मिली है। जिसके बाद लोकल स्तर पर सदस्यों को खोजने की तैयारी शुरू हो चुकी है।

Exit mobile version