हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी कोतवाली में हड़कंप: एसएसपी नैनीताल ने अचानक पुलिस मैस में पहुंचकर जवानों के साथ लिया भोजन, गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: गुरुवार सुबह नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. मंजुनाथ टी.सी. अचानक कोतवाली हल्द्वानी परिसर स्थित पुलिस मैस (भोजनालय) में पहुँचे, जिससे पूरे कोतवाली परिसर में हड़कंप मच गया।


 

🧑‍🍳 मैस की गुणवत्ता का निरीक्षण

 

  • औचक निरीक्षण: एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने सीधे मैस में जाकर वहाँ बन रहे भोजन की गुणवत्ता और भोजन मेनू की जानकारी ली।
  • खाद्य सामग्री की जाँच: उन्होंने मैस में उपयोग की जा रही खाद्य सामग्रियों को परखा और भोजन की गुणवत्ता को स्वयं चेक किया।
  • संतुष्टि: एसएसपी ने मैस में भोजन व्यवस्था अच्छी पाई और मैस प्रभारी को इन व्यवस्थाओं को और बेहतर करने को कहा।
  • जवानों के साथ भोजन: निरीक्षण के बाद उन्होंने जवानों के साथ बैठकर भोजन का स्वाद लिया।

 

🛠️ सुधार और आधुनिकरण के निर्देश

 

एसएसपी ने मैस प्रभारी को निम्नलिखित निर्देश दिए:

  • उच्च गुणवत्ता युक्त भोजन: पुलिस के जवानों के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त भोजन बनाने और एक विशेष मेनू तैयार करने के निर्देश दिए गए।
  • साफ-सफाई: भोजनालय परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और जवानों को समय पर शुद्ध भोजन सुनिश्चित करने को कहा।
  • आधुनिकरण: मैस परिसर की भौतिक संरचना में सुधार लाने और इसे मॉडर्नाइज करने के प्रयास किए जाएंगे।
Exit mobile version