लालकुआं: लालकुआं में तेल डिपो और आईटीबीपी के पुराने छावनी वाले क्षेत्र में देर शाम गुलदार (तेंदुआ) दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। राहगीरों ने सड़क किनारे बैठे गुलदार का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
घटना और दहशत
- स्थान: तेल डिपो के समीप और ITBP का पुराना छावनी क्षेत्र।
- समय: देर शाम।
- दृश्य: वायरल वीडियो में गुलदार सड़क किनारे एकत्रित मिट्टी के ढेर पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा था।
- स्थिति: ग्रामीण क्षेत्र में गुलदार की मौजूदगी से पूरे इलाके में दहशत की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
वन विभाग की कार्रवाई
- अधिकारी का बयान: गौला रेंज के वन क्षेत्रधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने गुलदार के दिखाई देने की सूचना की पुष्टि की।
- रेस्क्यू अभियान: सूचना के बाद वन विभाग की टीम को तुरंत मौके पर रवाना किया गया और गुलदार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया है।
- वर्तमान स्थिति: देर रात तक गुलदार वन कर्मियों को नजर नहीं आया है, और उसकी तलाश जारी है।
- अपील: वन क्षेत्रधिकारी ने उक्त क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों से सर्तक रहने की अपील की है।
