हिमालय प्रहरी

दंगाइयों के खिलाफ पुलिस का एक्शन शुरू, अब्दुल मलिक के घर के दरवाजे तोड़ सामान लिया कब्जे में

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, हल्द्वानी। हल्द्वानी में हुए बवाल के बाद फरार चल रहे  दंगाइयों के खिलाफ जिले की पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।

 उपद्रव के बाद से फरार। चल रहे मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को आर्थिक चोट पहुंचाते हुये उसके लाइन नंबर आठ स्थित घर में पहुंची। जिसके बाद कुर्की का काम शुरू हो गया।

घरेलू समेत महंगे सामान को भी जमा किया गया। सब्बल से दरवाजे उखाड़ने के बाद बिस्तर-बर्तन भी जब्त किया गया। इसके बाद टिप्पर में लादा गया। कार्रवाई का सिलसिला रात तक चला। अब घर से मिले सामान की कीमत का आकलन किया जाएगा।

आठ फरवरी को पुलिस और प्रशासन बनभूलपुरा स्थित मलिक के बगीचे में सरकारी भूमि पर बने मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ने के लिए पहुंचा था लेकिन भीड़ ने चारों तरफ से पथराव करने के साथ आगजनी भी कर दी। इसके बाद तीन अलग-अलग प्राथमिकी उपद्रवियों के विरुद्ध दर्ज की गईं।

44 लोग अब तक गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं, मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक समेत नौ आरोपित फरार चल रहे हैं। वहीं, न्यायालय से कुर्की का आदेश मिलने पर शुक्रवार दोपहर में नगर निगम के कर्मचारियों को लेकर पुलिस और प्रशासन की टीम उसके घर पहुंच गई।

यहां एक-एक कर कमरों में रखा सारा सामान बाहर निकाला गया। जिसके बाद सामान को टिप्पर में भर टीम रवाना हो गई। कुर्की करने वाली टीम में एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ संगीता, तहसीलदार सचिन कुमार, कोतवाल डीआर वर्मा, एसओ नंदन रावत आदि शामिल थे।

Exit mobile version