
राजू अनेजा,बाजपुर। ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर आभूषण चोरी करने के आरोपी दो महिलाओं को पुलिस ने बिलारी से हिरासत में लिया है। पुलिस ने सोमवार को दोनों महिलाओं को न्यायालय के समक्ष पेश किया। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि बीती 15 नवंबर 2024 को श्वेता रानी पत्नी जयदीप ने शिकायत दी थी कि उसकी दुकान से दो महिलाओं ने आभूषण चोरी कर लिए थे जिसके बाद पुलिस ने दो महिलाओं पर केस दर्ज आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये टीम गठित की थी। बीते रोज पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गीता पत्नी स्व. राजेश निवासी अम्बेडकर नगर मुल्तानी धमर्शाला के पास शिवपुरी थाना कटघर, गुंजन उर्फ फराह पुत्री विकास कुमार निवासी अतरपुरा हरपाल विधायक के पास थाना गजरौला जिला अमरोहा को गिरफ्तार कर लिया। इन पास से 08 सोने की बालियां बरामद की गईं। गीता ने पूछताछ के दौरान घटना में गुंजन उर्फ फराह का सम्मिलित होना बढ़ाया था। इसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने एक हजार रुप का इनाम भी रखा था। टीम में एसएसआई विनोद सिंह फर्त्याल, एसआई धीरेन्द्र सिंह परिहार, अर्जुन नगन्याल, इन्दू राणा शामिल रहीं।