हिमालय प्रहरी

नवजात को सड़क पर छोड़ने वाले प्रेमी-प्रेमिका निकले माता-पिता, पुलिस ने की काउंसलिंग

खबर शेयर करें -

देहरादून: बीते दिनों सड़क पर लावारिस मिली नवजात बच्ची के मामले में पुलिस उन तक पहुँच गई है, जिन्होंने उसे छोड़ा था। पुलिस के अनुसार, देहरादून के एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाले प्रेमी-प्रेमिका ने ही नवजात को सड़क पर छोड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि पारिवारिक मजबूरियों के चलते दोनों ने ही दो दिन के नवजात को सड़क पर छोड़ा था। पुलिस की पूछताछ में दोनों ही नवजात के माता-पिता निकले। पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका के परिजनों को सूचना देने के बाद दोनों की काउंसलिंग की है।


 

क्या था मामला?

 

3 जुलाई की देर रात थाना क्लेमेंटाउन को पंत मार्ग के पीछे वाली रोड पर एक नवजात शिशु के सड़क किनारे पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर नवजात को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को भी बुलाया। इसके बाद एसएसपी ने नवजात शिशु को लावारिस हालत में मिलने के मामले की जांच के आदेश दिए। थाना क्लेमेंटाउन पुलिस ने टीम का गठन कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और जानकारी जुटाई।


 

पुलिस जांच और खुलासा

 

थाना क्लेमेंटाउन प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान 3 जुलाई की देर रात एक स्कूटी पर एक लड़का और एक लड़की घटनास्थल की ओर आते दिखाई दिए, जो नवजात को सड़क पर छोड़कर जाते हुए कैमरे में कैद हुए। जांच के दौरान, नवजात के संबंध में सूचना देने वाले के नंबर की जांच करने पर पता चला कि कॉल करने वाले ने ही रात में नवजात को सड़क किनारे छोड़ने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल किया था।

पुलिस की पूछताछ में कॉलर टूट गया और उसने बताया कि वह बच्ची उन्हीं की है। कॉलर की प्रेमिका देहरादून के एक निजी कॉलेज में पढ़ती है और दोनों के बीच पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई और 2 जुलाई को उसने नवजात बालिका को जन्म दिया। पारिवारिक मजबूरी के कारण युवती और उसके प्रेमी ने ही नवजात को सड़क किनारे छोड़ा था।

पुलिस ने युवक-युवती के परिजनों को बुलाया है। दोनों से विस्तृत पूछताछ कर उनकी काउंसलिंग की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना सामाजिक और पारिवारिक दबावों के चलते लिए गए ऐसे गंभीर निर्णयों की ओर इशारा करती है।

Exit mobile version