लालकुआं: पंचायत चुनाव के दौरान मोटाहल्दू के जयपुर खीमा में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने 150 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर की गई है।
क्या है पूरा मामला?
गत 28 जुलाई को पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान जयपुर खीमा पोलिंग बूथ पर कुछ ग्रामीण मतदान करने पहुँचे, तो उन्हें पता चला कि उनके वोट पहले ही डाले जा चुके हैं। इस पर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था।
पुलिस के अनुसार, 21 अगस्त को पीठासीन अधिकारी दिनेश प्रसाद की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों पर चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने, मतदान दल के सदस्यों के साथ मारपीट करने, धमकी देने और मतपेटियाँ छीनने जैसी धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। मामले की जाँच हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज शंकर नयाल को सौंपी गई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें