हल्द्वानी/रामनगर: उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी (UKSSSC) पेपर लीक मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन आज और उग्र हो गया। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में पाँच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे युवक भूपेंद्र कोरंगा को पुलिस प्रशासन ने जबरन उठा लिया, जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों, खासकर महिलाओं के बीच, जमकर नोक-झोंक और बवाल हुआ।
हल्द्वानी में हंगामा और पुलिस पर गंभीर आरोप
सोमवार, 29 सितंबर को हल्द्वानी पुलिस के धरनास्थल पहुँचते ही स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
- बवाल और आरोप: प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आंदोलन में हिस्सा ले रही महिलाओं को घसीटा और उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश की। आंदोलनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान महिलाओं के कपड़े फट गए।
- नारेबाजी: भारी बवाल के बीच पुलिस भूपेंद्र कोरंगा को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। इसके बावजूद धरनास्थल पर प्रदर्शन जारी रहा। आंदोलनकारियों ने ‘धामी सरकार नारी शक्ति का अपमान कर रही है’ कहकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि वे आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।
- प्रदर्शनकारी: ये सभी छात्र हैं, जो पिछले पाँच दिनों से तीन-सूत्रीय मांगों को लेकर शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरना और भूख हड़ताल पर बैठे थे।
सीएम धामी ने CBI जांच की संस्तुति दी
युवाओं का आंदोलन उग्र होता देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून स्थित धरना स्थल पहुँचे और धरनारत युवाओं से बातचीत की। युवाओं के बीच विश्वास बहाल करने के लिए सीएम धामी ने पेपर लीक मामले की सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) जांच की संस्तुति दे दी।
सीएम धामी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को किसी प्रकार का कोई संदेह और अविश्वास न हो, इसलिए सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश कर रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रिटायर्ड जज यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की जांच जारी है और सभी तथ्य एकत्रित किए जा रहे हैं।
रामनगर में कांग्रेस का प्रदर्शन
पेपर लीक प्रकरण को लेकर रामनगर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ और ‘पेपर चोर गद्दी छोड़’ जैसे नारे लगाते हुए सड़कों पर मार्च किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि जनता अब बीजेपी की नीतियों से तंग आ चुकी है और उसका आक्रोश सड़कों पर उतरने लगा है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें