हिमालय प्रहरी

द्वाराहाट में सड़क कटिंग के दौरान जेसीबी पर बोल्डर गिरने से चालक की मौत, घटना की जांच में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें -

द्वाराहाट तहसील में आज एक बड़ा हादसा हो गया. सिमल गांव के पास चल रहे रोड कटिंग के कार्य में लगी एक जेसीबी पहाड़ से मलबा आने से दब गई. मलबे में दबने से जेसीबी में सवार चालक की दबकर मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, द्वाराहाट तहसील क्षेत्र में ग्राम असगोली से ग्राम पैठानी को पीएमजीएसवाई के तहत सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा था. इस दौरान रोड कटिंग के कार्य में जेसीबी लगाई गई थी. सड़क निर्माण की कार्यदायी संस्था द्वारा रोड कटिंग का कार्य द्वाराहाट में ग्राम सभा सिमलगांव के धूने गांव के पास चल रहा था. रोड कटिंग के दौरान अचानक ऊपर से बोल्डर और मलबा आ गिरा. जिसमे जेसीबी सहित उसका चालक दब गए. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. जेसीबी चालक के दब जाने की सूचना पर तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व और रेगुलर पुलिस मौके पर पहुंची.

मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम ने तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू किया. जेसीबी के साथ दबे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. द्वाराहाट थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि जेसीबी का चालक करतार सिंह पुत्र राम सिंह हरियाणा के नूह जिले के झारकुड़ी गांव का रहने वाला है. उसे तुरंत निकालकर सीएचसी द्वाराहाट भेजा गया. जहा पर चिकित्सकों ने उसका परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. वहीं जेसीबी के निकलने की कार्रवाई की गई. घटना की जांच में पुलिस जुट गई है.

Exit mobile version